Farrukhabad1

Mar 16 2023, 17:31

मास्क लगाएं, नमस्ते करें- एच3एन2 इन्फ्लूएंजा से बचें : डा. सूर्यकान्त


फर्रुखाबाद । इस समय फ्लू से मिलते-जुलते लक्षणों वाली बीमारी एच3एन2 इन्फ्लूएंजा वायरस की वजह से हो रही है। 

इसको लेकर लोगों में बड़ी दुविधा है। कोई इसे कोरोना से जोड़ रहा है तो कोई इसे सामान्य खांसी, जुकाम समझ रहा है। इसी दुविधा को दूर करने का प्रयास किया है केजीएमयू के रेस्परेटरी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. सूर्यकान्त ने। 

 डॉ. सूर्यकान्त का कहना है कि इस समय लोगों में तेज बुखार, खांसी एवं गले में खरास के लक्षण पाये जा रहे हैं तथा कभी-कभी उल्टी व दस्त भी हो रहे हैं। सामान्यतः दवाओं का इन पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ रहा है। 

मरीज परेशान हैं कि उनकी खांसी, जुकाम ठीक क्यों नही हो रही है। वैसे तो यह समस्या हर उम्र के लोगों में है किन्तु 15 वर्ष या इससे कम आयु के बच्चों एवं किशोरों तथा 55 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों व बुजुर्गों को यह समस्या ज्यादा हो रही है। ऐसे लोग जिनकी इम्यूनिटी कमजोर है या वह किसी अन्य बीमारी से पीड़ित हैं तो ऐसे लोगों को भी एच3एन2 इन्फ्लूएंजा वायरस ज्यादा प्रभावित कर रहा है। फ्लू के अन्य वायरस की तुलना में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा वायरस की संक्रामकता एवं लक्षणों की तीव्रता ज्यादा है किन्तु इसकी मारक क्षमता कम है। पहले के फ्लू में 3 से 7 दिनों में लक्षण खत्म हो जाते थे और मरीज स्वस्थ हो जाते थे, किन्तु एच3एन2 इन्फ्लूएंजा के लक्षण मरीजों में लम्बे समय तक लगभग 15 दिनों तक भी रहते हैं। अगर इतिहास में देखें तो वर्ष 1918-19 में स्पेनिश फ्लू, 2002-03 में सार्स, 2005 में फ्लू, 2009-10 में स्वाइन फ्लू, 2014-15 में इबोला और 2019 से कोविड-19 का गंभीर रूप सामने आया है। 

डॉ. सूर्यकान्त का कहना है कि उपचार की बात की जाए तो जैसे ही लोगों को वायरस के शुरूआती लक्षण दिखने लगें तो कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखकर इससे बचा जा सकता है। सबसे पहले तो अपने चिकित्सक से परामर्श लें। तेज बुखार होने की स्थिति में गीली तौलिया से पूरी शरीर को पोछ लें (होल बाडी स्पंजिंग) जिससे जल्द ही शरीर का तापमान सामान्य हो जायेगा। ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं, तरल पदार्थो का सेवन करें और शरीर को हाईड्रेट रखें। 

ठंडी चीजों से दूर रहें। गर्म पानी का भाप दिन में कम से कम दो बार अवश्य लें। इसमें एन्टीबायोटिक का कोई खास रोल नही होता है, इसलिए किसी भी प्रकार की एन्टीबायोटिक का इस्तेमाल बिना डॉक्टर के परामर्श से न करें। बच्चों, लम्बी बीमारी से ग्रसित रोगियों एवं बुजुर्गों को चिकित्सक की सलाह से एच3एन2 इन्फ्लूएंजा वायरस का टेट्रावेलन्ट टीका प्रतिवर्ष लगवाना चाहिए। इन्फ्लूएंजा के एक टीके से एच1एन1, एच2एन2 के साथ-साथ एच3एन2 से भी बचाव होगा।

 इन्फ्लूएंजा वायरस से बचने के लिए खानपान में उन चीजों को शामिल करें जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती हो, जैसे- हल्दी, नींबू, ऑवला, हरी सब्जियां, फल आदि। यह शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मददगार होते हैं। जिन लोगों को खांसी, जुकाम और बुखार हो ऐसे लोगों से दूरी बनाकर रखें, पास जाना हो तो मास्क का उपयोग करें। भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें। ध्यान रखें जब भी किसी वस्तु को छुएं तो हाथों को साबुन से धोएं। कोविड अनुरूप व्यवहार को एक बार फिर अपनायें।

Farrukhabad1

Mar 16 2023, 10:25

फर्रुखाबाद के आलू का जल्द होगा विदेशों में निर्यात,मंत्री ने मंडी से नेपाल के लिए रवाना किया आलू


फर्रुखाबाद। प्रदेश सरकार के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात के राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने सातनपुर मंडी में पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि प्रदेश का 4:30 हजार करोड़ आलू दुबई भेजने के लिए उद्यान विभाग का समझौता हुआ है । उन्होंने कहा कि कई देशों के लोगों ने फर्रुखाबाद के आलू को देखा है और इससे लगता है कि उनकी सहमत जल्द ही मिलते ही आलू की सप्लाई की जाएगी।

राज्यमंत्री ने फर्रुखाबाद मंडी सुमित से नेपाल के लिए आलू रवाना किया,उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में आलू अधिक पैदा हुआ है जिसके चलते प्रदेश के कोल्ड स्टोर में 72 फ़ीसदी भंडारण हो चुका है। उन्होंने कहा कि आलू किसानों को किसी भी तरीके की दिक्कत ना हो मुख्यमंत्री ने मंडी को पूरी तरह से नियंत्रण में रखा है और अधिकारियों की शिकायत मिलने पर कार्रवाई का भी भरोसा दिया है ।

उन्होंने कहा कि कोल्ड स्टोरेज में किसानों का सबसे अधिक आलू भंडारित किया जा रहा है व्यापारियों का आलू नहीं रखा जा रहा है उन्होंने कहा कि प्रदेश का आलू सरप्लस होने पर निर्यात किया जाएगा उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक दलों द्वारा आलू किसानों मे भ्रम फैलाया गया था जिसके चलते मुख्यमंत्री ने किसानों को पूरी राहत देने का वादा किया है।

प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों से वार्ता के दौरान राज्यमंत्री ने अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद प्रजापति से कहा कि किसी भी व्यक्ति से अपशब्द कहकर उसका अपमान करना ठीक नहीं है कानून के दायरे में उसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए अब शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए । उन्होंने कहा कि जिस कोल्ड मालिक की शिकायत मिली है उससे मिलकर बातचीत करके मामले को निपटाए।

फर्रुखाबाद मंडी परिषद में आलू विपणन की स्थिति को देखा व उपस्थित मिडिया को संबोधित किय आलू व्यापारियों और उपस्थित आलू के किसानों से भेंट की साथ ही फर्रुखाबाद मंडी में आलू के खेप को नेपाल के लिए रवाना किया पीके कोल्ड स्टोरेज,समृद्धि कोल्ड स्टोर,श्रीराम कोल्ड स्टोरेज नवीन आलू मंडी सातनपुर, एचएम कोल्ड स्टोरेज का निरीक्षण किया।

संतोष हुआ कि किसानों को आलू की कोई समस्या नहीं है कुछ कोल्ड स्टोर लगभग भर चुके हैं तो अनेक कोल्ड स्टोर ऐसे भी हैं जिनका अभी 25 परसेंट हिस्सा भरा है कोल्ड स्टोर में किसानों को आलू की आवक काफी कम हो गई है हाफेड द्वारा संचालित आलू क्रय केंद्र क्रियाशील होने लगे हैं।

Farrukhabad1

Mar 15 2023, 19:38

मुंडन संस्कार में आए युवक को गंगा में डूबने से मौत


फर्रुखाबाद l पांचाल घाट गंगा तट पर मुंडन संस्कार में आए एक युवक की गंगा में डूबने से मौत हो गई है l

फर्रुखाबाद कोतवाली क्षेत्र के पांचाल घाट गंगा तट के किनारे मुंडन संस्कार का कार्यक्रम चल रहा था ऊसी दौरान परिवार के एक युवक की गंगा में डूबने से मौत हो गई l परिजनों का मानना है कि गंगा में नहाते समय गहरे पानी में चले जाने से युवक गंगा में डूबा गया l युवक के गंगा में डूबने से परिजनों मे कोहराम मच गया lगोताखोरों की मदद से युवक को कड़ी मशक्कत के बाद गंगा से बाहर निकाला lआनन-फानन में परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे तो अस्पताल के डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया l

Farrukhabad1

Mar 15 2023, 18:52

फर्रुखाबाद के आलू का जल्द होगा विदेशों में निर्यात


फरुखाबाद l प्रदेश सरकार के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात के राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने सातनपुर मंडी में पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि प्रदेश का 4:30 हजार करोड़ आलू दुबई भेजने के लिए उद्यान विभाग का समझौता हुआ है l

उन्होंने कहा कि कई देशों के लोगों ने आलू को फर्रुखाबाद के आलू को 20 देशों ने देखा है और इससे लगता है कि उनकी सहमत जल्द ही मिलते ही आलू की सप्लाई की जाएगीl उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में आलू अधिक पैदा हुआ है जिसके चलते प्रदेश के कोल्ड स्टोर में 72 फ़ीसदी भंडारण हो चुका हैll उन्होंने कहा कि आलू किसानों को किसी भी तरीके की दिक्कत ना हो मुख्यमंत्री ने मंडी को पूरी तरह से नियंत्रण में रखा है और अधिकारियों की शिकायत मिलने पर कार्रवाई का भी भरोसा दिया है l

उन्होंने कहा कि कोल्ड स्टोरेज में किसानों का सबसे अधिक आलू भंडारित किया जा रहा है व्यापारियों का आलू नहीं रखा जा रहा है उन्होंने कहा कि प्रदेश का आलू सरप्लस होने पर निर्यात किया जाएगा उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक दलों द्वारा आलू किसानों मे भ्रम फैलाया गया था जिसके चलते मुख्यमंत्री ने किसानों को पूरी राहत देने का वादा किया है l

प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों से वार्ता के दौरान राज्यमंत्री ने अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद प्रजापति से कहा कि किसी भी व्यक्ति से अपशब्द कहकर उसका अपमान करना ठीक नहीं है कानून के दायरे में उसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए अब शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए l उन्होंने कहा कि जिस कोल्ड मालिक की शिकायत मिली है उससे मिलकर बातचीत करके मामले को निपटाए l

Farrukhabad1

Mar 15 2023, 18:20

सहकारी समितियों के 6 नामांकन फर्जी पाए जाने पर निरस्त हुए


अमृतपुर /फर्रुखाबाद l विकासखंड राजेपुर में 13 साधन सहकारी समितियां के संचालक पदों पर 14 मार्च को नामांकन करवाया गया था जिसकी आज आपत्तियां जांच की गई ।

जिसमें साधन सहकारी समिति नयागांव में सर्वाधिक तीन नामांकन पत्र निरस्त किए गए जबकि दो कुबेरपुर की साधन सहकारी समिति पर निरस्त किए गए l

एक साधन सहकारी समिति हरसिंहपुर गहलबार में भी निरस्त किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार नया गांव के सिकंदरपुर से रामविलास का मतदाता सूची में नाम न होने कारण नामांकन पत्र निरस्त किया गया दूसरे आह्लादपुर भटौली निवासी शिव रतन का अनुमोदन करने वाला फर्जी पाया गया।

तीसरे लभेडा निवासी हनुमंत के अनुमोदक प्रस्तावक दोनों फर्जी पाए गए इसलिए तीनों नामांकन पत्र निरस्त कर दिये गये साधन सहकारी समिति कुबेरपुर कुतलूपुर महिला आरक्षित के स्थान पर पुरुष का नामांकन होने के कारण नामांकन निरस्त किया गया ।

दूसरे अनुसूचित जाति के स्थान पर पिछड़ा वर्ग की महिला द्वारा नामांकन करने से दोनों नामांकन पत्र निरस्त कर दिए गए साधन सहकारी समिति हरसिंहपुर गल बार में उधरनपुर लीलापुर निवासी इंद्रपाल का प्रस्तावक स्वयं प्रत्याशी बन गया जिसके चलते नामांकन पत्र निरस्त कर दिया गया, अब पिथनापुर बरुआ नयागांव कुबेरपुर कुतुलुपुर मे सात संचालक गांधी मोहम्मदगंज बदनपुर की समितियां के सभी संचालक निर्विरोध घोषित करने के बाद सूची बाहर चस्पा कर दी गई है

Farrukhabad1

Mar 15 2023, 18:17

ऑपरेशन कायाकल्प के तहत 14 स्कूलों का कार्य पूर्ण


फर्रुखाबादlजिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। डीएम ने कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत बेसिक शिक्षा के 90% स्कूलों में 14 पैरामीटर पर कार्य पूर्ण कर लिया गया है। पंचायती राज विभाग को बकाया विद्युत बिल जमा करने के निर्देश दिए।

सीवीओ को पशुओं का टीकाकरण, एयर टैगिंग, गोवंश सहभागिता योजना में प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। एक सप्ताह में एयर टैगिंग पूर्ण कराने के दिए निर्देश। गेहूं कटाई का समय चल रहा है इसी समय भूसा खरीद कर पूर्व से ही स्टॉक किया जाए। प्रसव के पश्चात प्रसूताओ को अनुमन्य सुविधाएं मिले यह सुनिश्चित किया जाय। मुख्य चिकित्सा अधिकारी निरीक्षण कर व्यवस्थाएं दुरुस्त करें।

हैंड पंप रिबोर/ मरम्मत का पुनः सर्वे कराकर ठीक कराने के निर्देश दिए। कार्यदायी संस्थाओं को गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य कराने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी एवम सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Farrukhabad1

Mar 15 2023, 17:13

बिजली विभाग के संविदा कर्मचारियों ने मांगों को लेकर दिया धरना


फर्रुखाबाद l बिजली कर्मियों और सरकार के मध्य दिसंबर में विभिन्न मांगों को लेकर समझौता वार्ता संपन्न हुई थी l समझौता वार्ता के दौरान शासन ने कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था मांगे पूरी ना होने से नाराज कर्मचारियों ने सरकार को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है l

उन्होंने कहा कि साथ 03 दिसम्बर 2022 को हुए सी का अब तक क्रियान्वयन न होने के कारण सूचित करना चाहते हैं कि यदि समझौते का क्रियान्वयन एवं न्यायोचित समस्याओं का समाधान तो सभी ऊर्जा निगमों के तमाम बिजली कर्मचारी, जूनियर इंजीनियर, अभियन्ता और निविदा/संविदा कर्मचारी ,परियोजना अधिकारी ने मुख्यालय पर 15 से 18 मार्च 2023 की रात्रि 10 बजे तक कार्य बहिष्कार किया जायेगा। उपकेंद्रों और एसएलडीसी की पाली में कार्य करने वाले बिजली कर्मी कार्य बहि नहीं होंगे। 17 मार्च 2023 की प्रथम पाली अर्थात् 16 मार्च 2023 की रात्रि 10 बजे से

बिजलीकर्मी, निविदा / संविदा कर्मचारी 72 घण्टे की सांकेतिक हड़ताल करेंगे।

शांतिपूर्ण आन्दोलन कार्यक्रम के किसी भी बिजलीकर्मी, निविदा/संविदा कर्मचारी का कोई भी उत्पीड़न किया गया तो तमाम बिजली कर्मचारियों, इंजीनियर, अभियन्ता और निविदा/संविदा कर्मचारी बिना कोई और नोटिस दिये उसी समय अनिश्विन और जेल भरो आन्दोलन प्रारम्भ कर देगें जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार और प्रबन्धन की होगी।

शिलेन्द्र दुबे) संयोजक विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उप्र मनीष कुमार मिश्र महासचिव उप्र राज्य विद्युत उत्पादन निगम अधिकारी एसोसियेशन जितेन्द्र सिंह महासचिव उप्र राज्य विद्युत परिषद अभियन्ता संघ

मौजूद रहे l

विद्युत विभाग में धरना प्रदर्शन पर कर्नल दिल चौकी इंचार्ज हेमंत कुमार सीओ सिटी प्रदीप सिंह फर्रुखाबाद कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला घटनास्थल पर मौजूद रहे

Farrukhabad1

Mar 15 2023, 17:11

किसान नेताओं ने आलू का समर्थन मूल्य 12 00 रुपए कुंटल करने की मांग, डीएम को सौंपा ज्ञापन


फर्रुखाबादl भारतीय किसान यूनियन के दर्जनों पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा है डीएम को दिए ज्ञापन में कहा है कि आलू की खुदाई चरम सीमा पर है लेकिन आलू किसान की स्थिति दयनीय होती जा रही है इस वर्ष उत्तर प्रदेश में आलू का रिकॉर्ड पैदावारी हुई है लेकिन आलू उत्पादन किसानो की समस्याओं की लगातार बढोत्तरी हुई है अगर समय रहते किसानों की समस्याओं का हल नहीं हुआ तो किसान को इसका भारी नुकसान होगा भारतीय किसान यूनियन उत्तर प्रदेश सरकार से आलू उत्पादक किसानों के लिए निन मांगों की ओर ध्यान आकर्षित कराना चाहती हैl

आलू पर तत्काल प्रभाव से निर्यात जो कि प्रतिबंधित है को हटा दिया जाये और आलू को पाकिस्तान, श्रीलंका भूटान बांग्लादेश आदि देशों में निर्यात किया जाये l

2022 में केन्द्र सरकार के द्वारा रेल चलाई गयी थी जो कि आगरा व अलीगढ मण्डल के साथ-साथ पूरे देश में आलू की पहुचाया जा रहा था l

रेलगाड़ी को कानपुर मण्डल सहित तत्काल प्रभाव से दोबारा से चालू किया जाये|उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा आलू उत्पादक किसानी के लिए 300 किलोमीटर दूर मंडियों में आलू पर 90% भाड़े में अनुदान दिया गया था l प्रदेश और केन्द्र सरकार से इसे पुनः लागू कराये क्यों कि 2020-21 में यह योजना लागू की गयी भी परन्तु इसका फायदा व्यपारियों को विभाग से संबंधित अधिकारियो के द्ववारा पहुंचाया गया l इस योजना को सरकार दोबारा लागू करें और इसमें पारदर्शिता बनाए रखी जाए जिससे किसानो के हक का फायदा व्यापारी ना उठा सके।

उन्होंने कहा कि कोल्ड स्टोरज स्वामियों द्वारा सीतगृह का भाडा 130 रूपए प्रति पैकेट कर दिया गया है सरकार इस भाड को lतत्काल रूप से माफ़ करें और सब्सिडी सीधे किसानों के खातै में भेजने का काम करें। आलू प्रसंस्करण व आलू अनुसन्धान की एक सुनिश्चित सोसाइटी बने जो आलू की पैदावर विक्रय व उससे सम्बंधित समस्याओं का निस्तारण करने के साथ-साथ उचित मूल्य मिलने से किसानों को सीधा लाभ मिल सकेगा l

प्रदेश सरकार द्वारा जो समर्थन मूल्य 650 रूपए प्रति कुंटल घोषित किया गया है जबकि किसानों की लागत 950 रुपए प्रति कुतल आ रही है 650 रूपए मूल्य कम है ऐसे में किसान आत्महत्या की कगार पर पहुच जायेगा l आलू किसानों को कैसे बचाया जाये ये सरकार की जिम्मेदारी है lआलू का समर्थन मूल्य 650 से बड़ा कर 1200 रूपए प्रति कुंटल किया जावे और सभी साईज के आलू की खरीद की जाए l

उन्होंने कहा कि सभी प्रकार के आलू की सरकारी खरीद सभी ब्लाक स्तरों पर कराकर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में राशन की दुकानों के माध्यम से आलू को राशन के साथ वितरण करवाया जाएl

Farrukhabad1

Mar 14 2023, 19:12

समिति के चुनाव में सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया


फर्रुखाबाद l सहकारिता समिति चुनाव का नामांकन मंगलवार को विकास खंड राजेपुर में बढ़ चढ़कर के हुआ जिसमें भाजपा विधायक सुशील शाक्य भी नामांकन का जायजा लेते नजर आए।

खंड विकास अधिकारी कौशल कुमार गुप्ता भी नामांकन में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लोगों से अपील की। जिसकी कमान थाना अध्यक्ष सत्यप्रकाश ने नामांकन में कोई भी प्रत्याशी को दिक्कत का सामना न करना पड़े और कोई दंगा फसाद ना हो जाए जिसकी जिम्मेदारी स्वयं थाना अध्यक्ष फोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहे हैं। जिसमें उम्मीदवारों के नामांकन पत्र भरे गये।

जिसमें अमृतपुर के 15, अमैयापुर 12, खंडौली 13, सलेमपुर के 10, बदनपुर के 9, महमदगंज के 9, गांधी के 9,अलीगढ़ के 9, कुबेरपुर कुतलूपुर के 9, पिथनापुर के 9, हरसिंहपुर गहलवार 12,नयागांव के 13 व बरुआ के 8 नामांकन पत्र दाखिल हुए। जिसमें राजेपुर पुलिस फोर्स भी मौके पर मौजूद रहा।

जिसमें कमलेश पुत्र जगरूप निवासी हुसैनपुर, मुन्नी देवी पत्नी जगरूप, शैलेश कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी उधरनपुर, दिनेश पुत्र मनीराम निवासी गुजरपुर, सत्य प्रकाश पुत्र शालिकराम निवासी किराचन, शैलेंद्र प्रताप पुत्र ओमपाल निवासी कुम्हरौर,फूल सिंह पुत्र रामताल, गुड्डी देवी पत्नी राजीव कुमार निवासी किराचन आदि लोगों ने नामांकन किया।

Farrukhabad1

Mar 14 2023, 15:57

गरीबों के आवास धनराशि की भी कर्मचारी लूट करने से नहीं चूक रहे



फर्रुखाबाद। प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर ब्लॉक और मुख्यालय के कर्मचारी और अधिकारी गरीबों की किस्तो पर खूब लूट कर रहे हैं । आवास के नाम पर ठगी करने वाले पीड़ित महिला ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को पंचायत मित्र की शिकायत की है।

पीड़ित महिला जानकी देवी पत्नी जानू निवासिनी महमदगंज वसायकपुर, थाना कमालगंज, ब्लाक राजेपुर तहसील अमृतपुर ने डीएम को बताया कि वह एक अत्यन्त गरीब महिला को आवास योजना के तहत आवास आवंटित हुआ था। जिसमें जनवरी माह में पहली किश्त 40,000 /- रू० मिली थी जिसमें पंचायत मित्र निवासी महमदगंज ने पीड़ित महिला को मिले रूपये में से 20,000/- रू० सुविधा शुल्क के नाम पर बैक ले जाकर ले लिये थे जबकि पीड़ित महिला ने कहा कि हमारे पास रहने के लिये घर नहीं है तो घर कहां से बनवायेंगे पहली किश्त के जो पैसे मिले हैं आप हमे दे दो ताकि हम अपनी नीव भारवा सकें।

इस बात पर पंचायत मित्र ने कहा कि ब्लाक में क्या तुम्हारे रिश्तेदार बैठते हैं जो फ्री में काम हो जायेगा आधे पैसे में लेता हूँ क्योंकि हमें ऊपर अधिकारियों को देने पड़ेगे। पीड़ित को मात्र 20,000/-रू0 ही दिये। पीड़ित महिला की दूसरी किश्त 70,000/-रू० 22 फरवरी 2023 को आयी जिसमे से भी पंचायत मित्र ने बैंक जाकर 20,000/- रू० ले लिये और पीड़ित को मात्र 50,000/- रू० ही मिले हैं ।  इस प्रकार पंचायत मित्र 40,000/-रू0 हडप कर गये जिससे आवास नहीं बनवा पा रही है वह काफी परेशान है और पंचायत मित्र प्रताडित कर रहे हैं कि आवास क्यों नहीं बनवा रही हो। तो उस ने कहा कि आवास का जितना पैसा था उतना काम करवा दिया है।

अब आवास बनवाने के लिये पैसा नहीं है जिससे अपना आवास बनवा सके और दबाव डाल रहा है कि मुझे नही पता तू कहीं से आबास बनवाए किसी से पैसे उधार ले या फिर खुद विक जा ए इससे हमे कोई मतलब नहीं है आवास तो बनवाना ही पड़ेगा, जब उससे बाकी रुपये देने के लिये कहा तो उसने अभद्रता का व्यवहार करते हुए कहा कि वह उसका कोई रूपया नहीं देगा। पंचायत मित्र से रूपया बापस दिलवाये  जाने की गुहार लगाई है जिससे अपना मकान बनवा सके।